Justice Dr. S. Muralidhar, who has commented on the Delhi violence, has urged lawyers not to address them as My Lord or Your Lordship. Justice Muralidhar has urged all the members of the bar association in writing to make an effort not to be called My Lord and Your Lordship before the list of cases to be held in their court.
दिल्ली हिंसा पर तल्ख टिप्पणी कर चर्चा में आए जस्टिस एस मुरलीधर ने एक मिसाल पेश की है. उन्होंने वकीलों से अपील की है कि वो उन्हें माई लॉर्ड या फिर योर लॉर्डशिप कहकर ना बुलाएं. उन्होंने अपने कोर्ट में लगने वाले मुकदमों की लिस्ट से पहले बार एसोसिएशन के सदस्यों को बाकायदा लिखित में आग्रह किया है.
#SMuralidhar #DelhiViolence #DelhiHighCourt